दैमार विस्फोट से दो छात्र मरे: साथी घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइक से दैमार ले जाते समय विस्फोट होने से दो छात्रों की मौत हो गई जब उनका साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। आज सायं तीन युवक कंम्पिल की ओर से बाइक से कायमगंज की ओर जा रहे थे। जब बाइक सीपी विद्या निकेतन स्कूल के तिराहे से गुजर रही थी उसी समय असंतुलित बाइक फिसल जाने से जोरदार विस्फोट हुआ।

विस्फोट होने से दो छात्रों की मौत हो गई जिनके शरीर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए मांस के लोथड़े दूर जा गिरे। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक ने अपना नाम देवांश यादव उम्र 17 साल पिता का नाम राजेश थाना शमशाबाद के ग्राम दलेलगंज का निवासी सीपी विद्या निकेतन में कक्षा 10 का छात्र बताया।

मृत छात्रों की थाना मेरापुर के ग्राम फतेहपुर परौरी निवासी ध्रुव दुबे पुत्र नारायन एवं प्रयाग तिवारी पुत्र आनंद के रूप में हुई है। दोनों युवक सीपी विद्या निकेतन में कक्षा 11 के छात्र थे।

ध्रुव व प्रयाग, दीपांशु की बाइक से कस्बा कम्पिल गए थे छात्रों वहां से दैमार खरीदे, दीपांशु बाइक चला रहा था उसके पीछे दैमार पटाखे की बोरी रखी थी। पीछे बैठे ध्रुव व प्रयाग सड़क के दोनों तरफ चलती बाइक से सड़क पर दैमार फेंक कर मस्ती कर रहे थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार, एसडीएम अतुल कुमार, सीओ राजेश द्विवेदी क्राइम इंस्पेक्टर मो0 कामिल खान आदि पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल दीपांशु को प्राथमिक उपचार के बाद कायमगंज से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। छात्रों की मौत पर उनके परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रही।

error: Content is protected !!