विधायक पुत्र की गुंडई: गनर ने स्टेनगन से धमकाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा विधायक के दबंग पुत्र ने सरेआम गुंडई करके आतंक मचाया गनर ने स्टेनगन से धमकाकर जान से मारने की धमकी दी। थाना कादरीगेट के मोहल्ला शांति नगर निवासी नितेश अग्निहोत्री पुत्र राम बिहारी ने कोतवाली फर्रुखाबाद में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। व्रत नितेश अग्निहोत्री ने शिकायती पत्र में कहा है कि आज दोपहर 11-30 नव भारत सभा भवन के पास कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालने के लिये गया था।

तभी वहां पर किसी टेम्पो चालक का मोबाइल फोन खो गया था। टेम्पो वाले ने अपने परिचित कल्लू उर्फ अजय राठौर पुत्र नागेन्द्र राठौर व उनका गनर कपिल व उनके साथ स्कारपियो गाडी में बैठकर उक्त व्यक्ति पास आ गये। जो मेरी की गाडी के ड्राइवर नरेन्द्र कुमार के साथ मार पीट व गाली गलौज करने लगे। तो मै व मेरा पुत्र पुत्र शिवम श बीच वचाव करने लगे। तभी कल्लू उर्फ अजय राठौर मेरे साथ हाथापाई कर मां वहन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगा।

कल्लू कहने लगा तुझे पता नही है मै भोजपुर विधायक का लड़का हूं सालो पण्डितो तुम्हें जेल भिजवा दूंगा। पुत्र शिवम ने उक्त घटना के वीडियो बनाये तो कल्लू के गनर कपिल ने अपनी सरकारी स्टेनगन पुत्र शिवम की गर्दन के पास लगा दी और जान से मारने की धमकी दी। गनर ने जबरदस्ती वीडियो डिलीट करवा दिये। एक वीडियो पुत्र के मोबाइल पर रह गया। मेरे द्वारा शोर मचाने पर आस पास के बहुत सारे लोग आ गये। उपरोक्त लोगो ने मुझे व पुत्र को उपरोक्त लोगो से बचाया। अन्यथा उपरोक्त लोग जान से मार डालते।

शिकायती पत्र की जांच रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह को दी है। चौकी इंचार्ज श्री सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिल गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!