खुदाई में निकली बुद्ध की मूर्ति: की गई पूजा

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कम्पिल थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध की मूर्ति निकलने से बुद्ध अनुयायियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अनुयायियों ने खुशी में बुद्धि मूर्ति की पूजा की।
कंम्पिल थाना के मोहल्ला कोट में राजेश मिश्रा के खेत में टीला है ऋषभ गुप्ता ने राजेश के खेत को खरीद लिया है। ऋषभ गुप्ता द्वारा जेसीबी से टीले की खुदाई कर मिट्टी बेची जा रही है। पडोसी ग्राम दूदेमई निवासी पूरनलाल शाक्य ने भराव के लिए मिट्टी खरीदी है।

आज जब टैक्टर ट्राली से मिट्टी भराव के लिए डाली गई तभी उसमें मूर्ति दिखाई पड़ी। निकले जाने पर देखा गया की करीब 50 किलो बजनी मूर्ति तथागत गौतम बुद्ध की है। मूर्ति में चारों तरफ भगवान बुद्ध की आकर्षक प्रतिमा है। इस मूर्ति को गांव के श्याम पाल शाक्य के चबूतरे पर रखा गया। कम्पिल के बौद्धाचार्य कैलाश चंद्र शाक्य, राजीव शाक्य आदि ग्रामीणों ने अगरबत्ती जलाकर भगवान बुद्ध की पूजा की।

बुद्ध अनुयाइयों ने तथागत की मूर्ति के निकलने पर काफी खुशी जाहिर की। चर्चा है कि जेसीबी की खुदाई के दौरान टीले में एक बड़ी प्रतिमा देखी गई जिसको मिट्टी में दबा दिया गया। प्रमुख बौद्ध अनुयाई कर्मवीर शाक्य में यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मूर्ति के निकलने की जानकारी एसडीम कायमगंज को दे दी है।

error: Content is protected !!