नशेड़ी दुकानदार ने लगाई फांसी: ट्रेन की चपेट से वृद्धा घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नशेड़ी दुकानदार अनुज श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर जान दे दी। अनुज कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया निवासी स्वर्गीय हरविलास का 40 वर्षीय पुत्र था। अनुज साइकिल से फेरी लगाकर समोसा बेचता था अनुज ने शराब के नशे में किसी बात को लेकर फांसी लगा। जानकारी होने पर भाई मनोज ने अनुज को फांसी से उतारा और उसे लोहिया अस्पताल ले गया।

अस्पताल में डॉक्टर ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अनुज के शव का पोस्टमार्टम कराया है। अनुज का अर्पित नामक पुत्र है उसकी पत्नी ने भी करीब 10 वर्ष पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

ट्रेन की चपेट से महिला घायल

ट्रेन की चपेट में आ जाने से थाना मेरापुर के ग्राम भान नगर पखना निवासी रामदास की 60 वर्षीय रामादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटे ऋषि ने घायल मां को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। ऋषि ने बताया की मां रेलवे लाइन के किनारे जानवरों को चरा रही थी। ट्रेन के आने पर हड़बडा़हत में वह ट्रेन की चपेट में आ जाने से घायल हो गई। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण महिला को रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!