भय मुक्त के लिए डीएम एसपी का पैदल भ्रमण

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने पैदल भ्रमण किया। अधिकारियों द्वारा धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में सर्राफा बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान बाजार में खरीदारी कर रहे आम नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

इस अवसर पर बाजार में उपस्थित दुकानदारों को सुरक्षा उपाय, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, अतिक्रमण नियंत्रण व सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्वोत्सव के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिससे नागरिक बिना किसी भय के त्योहार मना सके।

बालिकाओं को जागरूक किया

विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम द्वारा कायमगंज के पी एन फाउंडेशन स्कूल में बालिकाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं को सशक्त और जागरूक किया गया। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। सरकारी हेल्पलाइन नंबर 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर
112 आपातकालीन पुलिस सेवा
108 एंबुलेंस सेवा
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर
181 वीमेन हेल्पलाइन नंबर
102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर
1090 वूमेन पावर लाइन नंबर
1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर
101 अग्निशमन सेवा
आदि के बारे में बात कर जागरूक किया व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के प्रयोग के बारे में बताया गया।

फरियादियों की शिकायतें सुनी

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फतेहगढ द्वारा तहसील कायमगंज में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया तथा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!