फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से दहशत: खोले गए जानवर

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) शुकरुल्लापुर रेलवे स्टेशन के निकट फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से इलाके में दहशत फैल गई है। भयभीत ग्रामीणों ने अपने जानवरों को खुला छोड़ दिया है चारों ओर अपराध तफरी का माहौल व्याप्त है। बताया जाता है कि करीब 6 माह पूर्व ग्राम सदिकापुर ग्राम एवं नगला के बीच रेलवे के ओवर ब्रिज से करीब 50 मीटर दूर पी एंड ए वायो रिफायनरी लगाई गई है। इसी फैक्ट्री में शाम 6.30 बजे आग लग जाने के बाद भयंकर विस्फोट की आवाज़ें सुनी गई।

घटना स्थल से कई किलोमीटर दूर आग की लपटे दिखने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। रेलवे ओवरब्रिज पर सैकड़ों लोग खड़े होकर आग का नजारा देखते रहे।

नहीं बुझ पा रही है आग

भयंकर आग के कारण कायमगंज एवं फर्रुखाबाद की सड़क पर यातायात ठप हो जाने से वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। बताया गया है की रिफायनरी के बॉयलर फटने से जोरदार धमाके हुए हैं। फैक्ट्री कायमगंज के किसी गुप्ता परिवार की बताई गई है। फैक्ट्री में बाहरी कर्मचारी होने के कारण स्थानीय लोगों को फैक्ट्री के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है अक्सर टैंकर फैक्ट्री में आते-जाते देखे गए।

आग से युवक झुलसा

भयंकर आग की चपेट में आने से ग्राम सादिकपुर निवासी युवक रवी बाथम झुलस गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। रवि ने बताया की फिटिंग करने के लिए बिल्डिंग की जा रही थी तभी एथेनॉल टैंक में आग लग गई। बताया गया है कि रवी बाथम ने फैक्ट्री लगवाने में काफी सहयोग किया है वह घटना के समय फैक्ट्री में ही मौजूद था। बताया गया की आग लगते ही अनेकों कर्मचारी जान बचाकर फैक्ट्री से भाग गए।

आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड को लगाया गया। रात 9.15 बजे तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका। आग बुझाने के लिए सादिकपुर के अशोक गंगवार उर्फ मल्लू आदि लोगों ने अपनी सबमर्सिबल चलाई। अनुमान लगाया गया कि करीब एक घंटे बाद आग बुझ सकती है। मौके पर डीएम एसपी के अलावा जिले के आला अधिकारी व आस पास के थानाध्यक्ष मौजूद है। बताया गया है। कि कायमगंज निवासी अवधेश कौशल एवं उनका बेटा रितिक फैक्ट्री की देखरेख करते है।

error: Content is protected !!