आतिशबाजी बनाते युवक पकड़े गए

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कादरी गेट थाना पुलिस ने पांचाल घाट रोड पराग दूध डेरी के पास के मकान में छापा मार कर आतिशबाजी की फैक्ट्री पकड़ी है। हैरानी की बात यह रही उसमें दैमार पटाखा बनाने वाले कर्मचारी भी मौजूद थे। जिन्हें अपनी मौत से भय नहीं लग रहा था। पांचल घाट रोड पर एक प्रभावशाली व्यक्ति का मकान है जिसमें धड़ल्ले से आतिशबाजी बनाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर कादरी गेट थाना पुलिस ने मकान में छापा मारा।

पुलिस ने आतिशबाजी को अपने कब्जे में ले लिया दो किशोरों सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौजूद आतिशबाजी बोरियों में भरवाकर थाने ले गई। पुलिस ने मोहल्ला गडी खान खाना मनिहारी निवासी ऋषि कुमार थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी मुशर्रफ़ खां एवं पांचाल घाट निवासी आर्यन कुमार को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वह लोग 200 रुपयों में मजदूरी करते हैं।

पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा ने बताया किशोरों को हिरासत में नही लिया गया उनको परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया। बाकी लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!