फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) फर्रुखाबाद विकास मंच के संयोजक एवं समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने आज हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कॉलोनी में सैकड़ों गरीबों को मिठाइयां वितरित कर दीपावली की बधाई दी। स्वर्गीय सुरेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में आयोजित मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कहा कि वह यहां छठवीं बार पिताजी की प्रेरणा से गरीबों की निरंतर सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम आपके सुख-दुख से रूबरू है दिवाली आते ही मन में हूंक उठती है कि आपके बिना आशीर्वाद से मेरा दिवाली का त्योहार अधूरा है। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को हरहालत में शिक्षित करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि एक बच्चा भी पढ़कर नौकरी अथवा व्यवसाय करने लगेगा तो घर से गरीबी दूर हो जाएगी। बिना शिक्षा के कुछ नहीं है। उन्होंने खासकर महिलाओं एवं लड़कियों को महिला सशक्तिकरण अभियान का फायदा उठाकर मान सम्मान को बरकरार रखने की सलाह देते हुए पुलिस के बेहतर कार्य की भी प्रशंसा की।
इससे पूर्व मऊदरवाजा थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है की मोहन अग्रवाल लंबे समय से दीपावली पर मिठाई का वितरण करते आ रहे हैं। उन्होंने भव्य रूप से कार्यक्रम होते रहने की कामना की। फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि मोहन भैया सदैव आप लोगों के सुख-दुख के साथी है। संचालक वैभव सोमवंशी ने कहा कि यह कार्यक्रम युगों तक इसी तरह चलता रहे।
विकास मंच के राहुल जैन, अवनीश गुप्ता मोहम्मद अली अहमद, रतन कश्यप, संदीप गुप्ता, टिंकू गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, हर्ष अग्रवाल आदि कार्यकर्ताओं ने मोहन अग्रवाल एवं थानाध्यक्ष का फूल मालाओं एवं शाल उड़ाकर स्वागत किया। दीपावली के त्योहार पर मुफ्त में मिठाई मिलने से गरीबों के चेहरों पर खुशी देखी गई।