सीपी स्कूल में मनाई गई दिवाली

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल के आवासीय छात्रों ने आज उल्लास, हर्ष और उमंग के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। विद्यालय परिसर दीपों की रोशनी और रंगीन सजावट से जगमगा उठा। विद्यार्थियों ने दीप जलाए, फुलझड़ियाँ चलाईं, पूजा-पाठ किया और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके उपरांत छात्रों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया तथा मिठाइयाँ बाँटकर उत्सव की खुशियाँ साझा की। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने सभी बच्चों का तिलक किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपावली आत्मचिंतन, सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में सदैव सत्य और प्रकाश के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का सच्चा अर्थ आपसी प्रेम, सहयोग और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता में निहित है। उन्होंने बच्चों के अनुशासन और उल्लास की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने बताया कि विद्यालय परिसर में पटाखे आदि नहीं चलाए जाएंगे, केवल फुलझड़ी जलाने की अनुमति दी गई है। ताकि छात्र सुरक्षित रूप से दीपावली का आनंद ले सकें और पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हो सके।

अंत में मिठाई वितरण और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। छात्रों ने विद्यालय में परिवार जैसा स्नेह और आनंद अनुभव किया। प्राइमरी विंग की इंचार्ज श्रीमती शिवानी दीक्षित ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेश दीक्षित, उत्तम कुमार, मनमोहन झा, जय शंकर,अंजनी कुमार,श्रवण कुमार मिश्र, अतुल मिश्र,नरेश कुमार,गुरुदेव कश्यप उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!