ठग गिरफ्तार: आतिशबाजी की चोरी

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) साइबर थाना पुलिस ने जस्ट डायल के नाम पर फर्जी आईडी खोलकर ऑनलाइन पेमेंट कराकर सिम ब्लॉक करने वालों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाना राजेपुर के ग्राम हरिहरपुर निवासी कृष्ण मोहन पांडे उर्फ राजन पुत्र बांके बिहारी एवं जनपद फिरोजाबाद थाना उत्तर की श्रीराम कॉलोनी निवासी दीपक दुबे पुत्र वीरेंद्र को स्कॉर्पियो कार में जाते समय गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास पांच मोबाइल फोन 5 एटीएम कार्ड एवं 12200 बरामद हुए हैं।
यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने मीडिया को दी है।

नकब लगाकर चोरी

थाना कमालगंज रजीपुर जंगरी रोड स्थित अशरफ हुसैन की दुकान में बीती रात नकब लगाकर 80000 रुपये कीमती आतिशबाजी एवं 18000 रुपए चुराए गए। मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी अशरफ हुसैन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चोर सीसीटीवी का डीवीडी भी साथ ले गए हैं।

error: Content is protected !!