फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर दयाल शाक्य उर्फ बजरंगी मास्टर की मौत हो गई। आज सुबह बजरंगी मास्टर ग्राम सकवाई स्थित मकान से अखबार लेने जा रहे थे तभी कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
मुरहास कन्हैया में अजय पाल सिंह के पुत्र अनिल सिंह ने हाथ देकर दुर्घटना करके भागने वाली कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार की टक्कर मारकर अनिल का पैर तोड़ दिया, अनिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि हनुमान भक्त होने के कारण परमेश्वर दयाल को सभी लोग बजरंगी मास्टर कहते थे। हवाई पट्टी के निकट हनुमान की मूर्ति एवं आश्रम के निर्माण में उनका काफी योगदान रहा। उन्होंने अपनी कार में कई जगह सीताराम जय हनुमान लिखवाया था।