फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) परिजनों द्वारा मोबाइल फोन छीने जाने से गुस्साई तीन लड़कियां बिना बताए घर से चली गई है। ग्राम च्योलारा निवासी पीड़ित पिता ने ग्राम मई रसीदाबाद निवासी विकास प्रजापति के विरुद्ध पुत्री को भगाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने 14 वर्षीय बेटी को मोबाइल फोन पर किसी से बात करते देख लिया और बेटी को डांट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
तब लड़की ने पिता को बताया था कि मैं विकास से बात कर रही थी उसी ने मोबाइल फोन दिया है। गुस्साई किशोरी 25 अक्टूबर को दिन के 3 बजे घर से गायब हो गई। ग्राम पपड़ी खुर्द बुजुर्ग की 15 व 17 वर्षीय बहने 25 अक्टूबर को 11 बजे घर से गायब हो गई। पिता की मौत के बाद लड़कियों को बाबा पाल रहे हैं। दोनों लड़कियां मोबाइल फोन से किसी से किसी लड़के से बात करती थी तभी ताऊ ने लड़कियों का मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।












