बैंक प्रबंधकों ने लाखों की ठगी कराई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्टेट बैंक के प्रबंधकों ने नगर के मोहल्ला गैर समूह का निवासी वृद्ध पेंशनर सोनपाल सिंह के साथ लाखों रूपों की ठगी करवाई है। अदालत के आदेश पर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने सोनपाल की ओर से तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा रेलवे रोड फर्रुखाबाद, तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्टेशन रोड मैनपुरी व अज्ञात व्यक्ति के विरोध केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रार्थी सोनपाल सिंह मूल रूप से ग्राम विक्रमपुर रकरी थाना भोगांव तहसील भोगांव जनपद मैनपुरी का रहने वाला है।

प्रार्थी 76 वर्षीय वृद्ध पेंशनर व्यक्ति है। प्रार्थी ने अपनी मुरादपुर नगरिया भोगांव स्थित आराजी को विक्रय करने हेतु रामशंकर पुत्र रतिराम निवासी शादीपुर सरसई हेतु जनपद इटावा से सौदा किया था। जिसमें बतौर ब्याना हेतु रामशंकर द्वारा अपने खाते की एकाउन्ट पेई चेक भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैनपुरी 01.09.2023 को दो लाख रूपये प्रार्थी को दी गयी थी। प्रार्थी द्वारा उक्त क्रास चेक अपने भारतीय स्टेट बैंक रेलवे रोड फर्रुखाबाद के वचत खाते में भुगतान हेतु 02.09.2023 को चेक बाक्स में जमा की गयी।

उक्त क्रास चेक का भुगतान जब प्रार्थी के खाते में नहीं हुआ तब प्रार्थी ने बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि उक्त क्रस चेक का भुगतान प्रार्थी के खाते में न होकर किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा नकद रूप से भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैनपुरी द्वारा दिनांक 04.09.2023 को करा लिया गया है। प्रार्थी ने जब भारतीय स्टेट बैंक शाखा फर्रुखाबाद के मुख्य प्रबन्धक को वताया कि उक्त चेक उसके बैंक के चेक बाक्स में दिनांक 02.09. 2023 को जमा की गयी तो भुगतान नकद रूप से कैसे हो गया आप सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर देख लो।

परन्तु मुख्य प्रवन्धक द्वारा एक नहीं सुनी गयी और कहा गया कि आप भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैनपुरी में जाकर पता करो। प्रार्थी भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैनपुरी गया और मुख्य प्रबन्धक से बात की परन्तु कोई सन्तोष जनक जवाब नहीं मिला। प्रार्थी ने मजबूर होकर एक नोटिस द्वारा अधिवक्ता मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक फर्रुखाबाद व मुख्य शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक मैनपुरी को 13.09.2023 को प्रेषित किया। परन्तु दोनों प्रबन्धकों द्वारा कोई सन्तोषजनक जवाव नहीं दिया गया तथा भारतीय स्टेट बैंक शाखा फर्रुखाबाद के मुख्य प्रबन्धक द्वारा अपने जवाव में प्रार्थी को उक्त बैंक का ग्राहक होना नहीं बताया।

जबकि प्रार्थी का उक्त रेलवे रोड फर्रुखाबाद स्टेट बैंक में वर्ष 2004 से वचत खाता है जिसमें प्रार्थी की पेंशन आती है। प्रार्थी ने उक्त प्रकरण की बैंकिंग लोकपाल भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर में 03.10.2023 को शिकायत की जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा फर्रुखाबाद के मुख्य प्रबन्धक एवं मुख्य प्रबन्धक स्टेट बैंक शाखा मैनपुरी की मिलीभगत से धोखाधडी करके एवं षडयन्त्र करके किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति को प्रार्थी की उक्त क्रास चेक का भुगतान करके 2,00,000/रुपये उक्त लोगों द्वारा प्रार्थी का हडप लिया गया है।

प्रार्थी ने उक्त घटना के सम्बन्ध में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक फर्रुखाबाद से शिकायत की तो मुख्य प्रबन्धक द्वारा प्रार्थी को गाली गलौज कर धमकी दी कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हारे विरुद्ध मुकदमा लगवाकर जेल भिजवा देगें।

error: Content is protected !!