25 लाख सहित 2 ठग गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) साइबर थाना पुलिस ने 25 लाख रूपयों सहित दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद दो ठगों को पकड़ लिया। पुलिस ने जनपद मुरादाबाद थाना एवं कस्बा बिलारी निवासी जुनैद आलम पुत्र जाबीर अंसारी एबम इसी जिले के थाना कटघर करुला अनवार नगर निवासी कादिर पुत्र मोहम्मद शरीफ को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया अभियुक्त जस्ट डायल के माध्यम से पेट्रोल पम्प की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पेट्रोल पम्प का लाइसेंस आवंटन का प्रलोभन देकर एडवांस के नाम पर व रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम किराये के खातों में डलवाते थे बाद में एटीएम से कैश निकलवा लेते थे।

अपनी पहचान छिपाए रखने लिये रेपिडों से पोर्टर सर्विस के माध्यम से किराये के खातों की किट को कलेक्ट करके उन्ही में रुपये डलवाते थे। एवं तुरंत एटीएम से पहचान छुपाते हुए रुपये कैश करा लेते थे। अभियुक्तों से 40 लाख रुपये कीमती ऑडी कार संख्या-UP16BV7877 एवं 25 लाख रुपये नकद, 6 मोबाइल 10 सिम, 22 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। इन शातिर ठगों ने रिटायर्ड फौजी से 40 लाख रूपयों की ठगी की थी। बताया गया कि NCRP पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार जाँच के क्रम में लगभग 2 माह पूर्व 3 लाख रुपये वापस कराये जा चुके है।

error: Content is protected !!