नशेड़ी ने जसमई फीडर की आपूर्ति कर दी ठप

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) नशेड़ी ड्राइवर ने जसमई फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी। नशेड़ी ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली में सीमेंट भरकर रात करीब 8 बजे ढिलावल चौराहे से जसमई की ओर तेजी से जा रहा था। जब वह ग्राम कुइयांबूट बाईपास से गुजर रहा था तभी ट्रैक्टर ट्राली 33 केवीए विद्युत पोल से जबरदस्त ढंग से टकराई। हादसे में इंसुलेटर टूट कर दूर जा गिरा पोल टेड़ा हो गया और ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया आग की चिंगारियां निकलने के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। नशेड़ी ने अपना नाम उमेश लोधी पिता का नाम सुरेश ग्राम महमदपुर का रहने वाला ट्रैक्टर मालिक बताया।

दुर्घटना होने के बाद उमेश ने ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास किया लेकिन ट्राली खंबे में फंस जाने के कारण ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ सका। उमेश ने बताया कि मैंने एक क्वाटर देसी शराब पी है। सूचना मिलने पर जसमई फीडर के लाइनमैन एवं 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी ड्राइवर से पूछताछ की। लाइनमैन विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में सक्रिय हो गए।
ट्रैक्टर एवं ट्रॉली पर नंबर नहीं था जबकि ड्राइवर के पास मिले कागजातों में ट्रैक्टर का नंबर यूपी 76 एएस/ 26 65 लिखा देखा गया।

error: Content is protected !!