फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आग लगने से अधिवक्ता विनोद सक्सेना का घरेलू सामान स्वाहा हो गया। पड़ोसियों ने प्रयास करके आग बुझाई। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला के मोहल्ला शेख इनायत अली निवासी विनोद सक्सेना एडवोकेट को उनका बेटा ऋषभ लेकर कचहरी गया था।

करीब 12.30 बजे विनोद की पत्नी श्रीमती किरन घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी। उनके पालतू कुत्ता घर में बंधा था उसी समय शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई आग को देखकर कुत्ता बुरी तरह भौंकने लगा। तभी किरन व पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। 
आग के विकराल रूप धारण करने पर अडोस पड़ोस में अपरा तफरी मचकर भगदड़ मच गई। पड़ोसी राजेंद्र सिंह ठाकुर आदि लोगों ने अपने सब मर्सिबल चला कर आग बुझाने का प्रयास किया। 112 पुलिस के पहुंचने के बाद बजरिया चौकी इंचार्ज लछिमन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन करके फायर ब्रिगेड को बुलाया अधिवक्ता का मकान गली के अंदर होने के कारण फायर ब्रिगेड अंदर नहीं जा सकी। 
आग लगने से फ्रिज कूलर रजाई गद्दे बर्तन आज सभी घरेलू सामान जल गया कुत्ता भी आग से जलकर मर गया। अधिवक्ता के बेटे सीम सक्सेना ने मीडिया को बताया कि आग लगने से घर में रखे रुपये सोने चांदी के जेवरात आदि सभी सामान जल जाने से हम लोग बर्बाद होकर बेघर हो गए हैं। आग लगने से अधिवक्ता की पत्नी किरन को गहरा सदमा लगा।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

