फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अमृतपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने कायमगंज क्षेत्र में जूस पिलाकर अनशन को खत्म कराया है। भाजपा विधायक सुशील शाक्य आज दोपहर को ढाई घाट अनशन स्थल पर पहुंचे। वहां धरना देने वालों ने तटबंध बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि समस्त बाढ प्रभावित क्षेत्रवासी जो कि देश के आजादी के बाद से अब तक बाढ की महामारी को झेलते हुए आ रहे है। इस बाढ की समस्या को समाप्त करने के लिए समस्त बाढ प्रभावित क्षेत्रवासियों ने बाढ से तृस्त होकर धरना प्रदर्शन एवं भूख हडताल शुरू कर दी है।
आज लगातार पिछले 6 दिनों से लोग धरना प्रदर्शन आन्दोलन कर रहे है, और भूख हडताल पर भी बैठे है। जन हित को ध्यान में रखकर यह धरना प्रदर्शन किया गया था। क्षेत्र वासियों की मांग है कि गंगा के उत्तर तरफ वसोला से लेकर अमृतपुर तक तटबन्ध बांध बनाकर एवं दक्षिण तरफ दूसरी दिशा में गंडुआ से लेकर कासिमपुर तराई तक बांध बनाया जाना अति आवश्यक है। समस्त जनमनस की मांग तो पूरे जनपद की सीमा तटबंध बनाकर सुरक्षित की जाये। जिससे बाढ पीडितों की फसले और घर बरबाद होने से बचाया जा सकें। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से फरियाद की कि समस्त क्षेत्रवासियों की हाथ जोडकर प्रार्थना है कि गंगा के दोनो तरफ तटबन्ध बांध बनवाये जाने की कृपा करें। बाढ प्राभावित तराई की जनता आपकी सदा आभारी रहेगी।
विधायक श्री शाक्य ने ज्ञापन लेने के बाद वादा किया कि वह ज्ञापन को मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेंगे। गंगा पार क्षेत्र वासियों की विकराल समस्या को दूर कराने के लिए तटबंध बनवायेंगे। श्री शाक्य ने अनशनकारियों को जूस पिलाया और और बूंदी खिलाई। भूख हड़ताल करने वालों में प्रमुख रूप से कलान क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर, आंदोलन के संयोजक राजपाल यादव एडवोकेट, नरेंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, सत्येंद्र यादव सहित 21 लोग भूख हड़ताल पर थे जबकि सैकड़ो लोग अनशन कर रहे थे।
बीते एक सप्ताह से धरना देने वालों ने तीन दिन पूर्व ही आमरण अनशन शुरू किया था। अनशनकारियों ने तीन दिन पूर्व घोषणा की थी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह जल समाधि ले लेंगे। कायमगंज क्षेत्र में अनशन चलने के कारण वहां की विधायिका को ज्ञापन लेना था लेकिन किसी के दिवंगत होने के कारण वह नहीं पहुंच सकी। अनशन स्थल पर एएसपी, सीओ, एडीएम एसडीएम तहसीलदार थानाध्यक्ष आदि अधिकारी मौजूद रहे। अनशन खत्म कराए जाने के कारण आंदोलनकारियों ने राहत महसूस की। विधायक श्री शाक्य ने एफबीडी न्यूज को बताया की अमृतपुर क्षेत्र में तट बंध बनवाने में 436 करोड़ का खर्चा आएगा इसके निर्माण में 2 साल का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अमृतपुर क्षेत्र में 22 किलोमीटर तटबंध बनना है। शमशाबाद क्षेत्र की लंबाई 27 किलोमीटर है। शमशाबाद क्षेत्र का सर्वे कराया जाएगा उसका इस्टीमेट अलग बनेगा। उन्होंने बताया कि तटबंध बन जाने से किसानों को बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी।

