फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़ )भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आज यहां कहा है कि अब चुनाव में फर्जी मतदान नहीं हो सकेगा। श्री सिंह ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अंकित राजपूत के विवाह समारोह स्थल पर मीडिया को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर एस आई आर की कार्रवाई शुरू हुई है। अब मतदाता सूची में योग मतदाता ही शामिल रहेंगे, फर्जी व अयोग्य मतदाताओं को हटवाया जाएगा जिससे सभी लोग पारदर्शी ढंग से मतदान कर सके। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि सभी विपक्षी नेता नेगेटिव एजेंडा चला कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा व नीतीश सरकार के विकास कार्यों की बदौलत बिहार में नीतीश की ही सरकार बनेगी। भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में बुलडोजर की भी कार्रवाई शामिल है पूर्व की सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण देकर भेदभाव करती थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आत्मनिर्भर भारत, संविधान दिवस, सामूहिक वंदे मातरम कार्यक्रम की जानकारी दी।
विवाह समारोह में प्रदेश के मंत्री असीम अरुण, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक कैलाश राजपूत, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा नेता डॉ भूदेव सिंह राजपूत, विश्वास गुप्ता, जीएस राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौर, राहुल राजपूत, प्रभात अवस्थी डॉ देवदत्त राजपूत, शिवांग रस्तोगी, श्रीमती चित्रा अग्निहोत्री, श्रीमती सुमन राठौर, श्रीमती बबीता पाठक, श्रीमती मीरा सिंह, पूर्व प्रधान दीपक राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
सांसद साक्षी पहुंचे

भाजपा सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज विवाह समारोह में शामिल हुए। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, राहुल राजपूत ने सांसद साक्षी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान डॉक्टर अनार सिंह यादव, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, धर्मेंद्र राजपूत, विमल कटियार, परषोत्तम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
मालूम हो कि सांसद मुकेश राजपूत के के छोटे बेटे अंकित राजपूत की आकांक्षा सिंह के साथ शादी होनी है। जिसमें हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है।

