ढाई घाट मेले का उद्घाटन: हुतात्मा दिवस पर रक्तदान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज ढाई घाट पर हवन पूजन कर कार्तिक पूर्णिमा मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान श्री खन्ना ने सफाई, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। भाजपा नेता विजय गुप्ता, जिलाधिकारी आशुतोष मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। श्री खन्ना भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के बेटे के शादी समारोह में शामिल हुए।

रास्ते में श्री खन्ना टाउन एरिया शमशाबाद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विजय गुप्ता के आवास पर पहुंचे।

हुतात्मा दिवस पर रक्तदान

आज हुतात्मा दिवस पर लोहिया अस्पताल में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम रजनीकांत, विभाग संयोजक अभिषेक, जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा, जिला संयोजक सुदीप, सह संयोजक रोहन, जिलाध्यक्ष मुकेश, जिला गोरक्षा प्रमुख योगेंद्र, जिला मिलन केंद्र प्रमुख सरवन, जिला बलोपासना प्रमुख अनुज, जिला उपाध्यक्ष शिवकांत, नगर मंत्री विनोद, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र, नगर मंत्री चंदन, नगर सह संयोजक चंदन आर्यन, जिला कार्याध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष योगेश, खुशबू यादव जिला सहसंयोजक दुर्गा वाहिनी जिला सह मंत्री प्रवीन अवस्थी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने आज अपने पैतृक गांव हरदुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान डॉक्टर यादव को खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखकर प्रसन्नता हुई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ खेलकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।

error: Content is protected !!