शादी के नाम से दलित युवती से अवैध संबंध: अश्लील वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दलित छात्रा ने शादी के नाम पर अवैध संबंध बनाने वाले कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम खिरिया मुकुंद निवासी कथित प्रेमी अर्जुन सिंह पुत्र अभय सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।थाना नवाबगंज के ग्राम सिरौली की रहने वाली खुशबू उम्र लगभग 27 वर्षीय युक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मै दलित जाटव जाति की हैं। मैं मोहम्मदाबाद गिरिजा देवी विद्यालय में बी.ए.फाइनल की छात्रा थी। उसी समय लगभग 15 माह पूर्व विद्यालय आते जाते समय अर्जुन सिंह पुत्र अभय सिंह निवासी खिरिया मुकुन्द से मेरी जान पहचान हो गयी।

उसने मुझसे प्यार करते हुये शादी का प्रस्ताव रखा जिसे मैंने पहले तो स्वीकार नहीं किया। उसके बाद ज्यादा कहने व दबाब के कारण मैंने शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। वह अपने फोन नम्बर से बात चीत करने लगा उसने कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की। परन्तु मैंने शादी पूर्व से शारीरिक सम्बन्ध बनाने से मना कर दिया। जिस पर मुझे आश्वासन दिया कि हम शादी अवश्य करेगें तुम को धोखा नहीं देगें। उसके अश्वासन पर मुझे अर्जुन अपने एक निजी स्थान पर ले गया जहां उसका एक दोस्त जो खिरिया मुकुन्द गांव का ही रहने वाला हैं के सहयोग से मेरे साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। इस प्रकार शादी का आश्वासन देने के बाद लगातार मेरा शारीरिक शोषण करता रहा और मेरे कई आपत्ति जनक वीडियों बना लिये।

जब मैंने शादी के लिये दबाब डाला तो शादी करने से स्पष्ट मना कर दिया और कहा कि तुम दलित के साथ शादी कौन करेगा। मैंने तुम्हारा जीवन बर्बाद कर दिया और कहा तेरे बहुत से वीडियों मेरे पास हैं जिसे सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम कर दूंगा और तेरी शादी नहीं होने दूंगा। यह कहकर मेरे मोबाइल नम्बर पर तमाम अभद्र वीडियों और मैसेज डालकर मुझे ब्लेकमेल करने लगा। उसने कहा बर्बादी से बचना चाहती हैं तो मुझे एक लाख रुपये नगद दे दो तो मैं तुम्हारे साथ कुछ नहीं करूंगा। मैंने अपने घर वालों से बहाना बनाकर दस हजार रुपए लिये और अर्जुन को दिये।

अर्जुन ने मुझे धमकी दी कि हमारे अपने सम्बन्ध के वारे में घर पर बताया तो मैं तुझे व तैरे घर वालों को जान से मार दूंगा। जाति सूचक गाली देते हुये कहा कि पैट्रोल लाकर पूरे घर वालों को जला डालूंगा। इसके अर्जुन कुमार द्वारा मेरे नाम की इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी वनाकर तमाम वीडियोंज और फोटों डाले गये हैं। जिससे मेरी छवि समाज में खत्म हो गयी और मैं मुंह दिखाने के काबिल नहीं बची।

error: Content is protected !!