फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक अधीक्षक आरती सिंह ने अनुशासनहीनता करने इंस्पेक्टर दीवान सिपाही व ऑपरेटर को लाइन हाजिर कर दिया। यह चारों कर्मचारी कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात हैं। अपराध इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण ने कोतवाली में ही फरियादियों के साथ बदसलूकी की। जबकि दीवान कौशलेंद्र नारायण सिपाही पवन उपाध्याय एवं सीसीटीएनएस देवेंद्र कुमार पर कोतवाली में ही आपसी झगड़े के दौरान हाथापाई व गाली गलौज करने के आरोप है।
बदसलूकी करने व गाली गलौज करने के वीडियो वायरल हुए है। एसपी ने इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर सहित कर्मचारियों की हरकतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जांच कराए जाने पर कर्मचारियों को दोषी पाया और उन्हें लाइन भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया कि लाइन हाजिर किए गए कर्मचारियों की आज ही रवानगी की कर दी जाएगी। आज भी कोतवाली व थानों में जंगल राज कायम है आरोपियों को बिना लिखा पड़ी कई दिनों तक बैठाया जाता ह। पुलिस कर्मी रुतबे के साथ नौकरी करते हैं। ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध नकेल कसने की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक की होती है। लेकिन वह बुराई होने के कारण आंखें मूंद लेते हैं। आदर्श कहे जाने वाले थाना मऊदरवाजा में भी एक दरोगा फरियादियों के साथ खुलेआम बदसलूकी करता है।

