फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सडक परिवहन मंत्रालय द्वारा पांचाल घाट पर नवीन पुल की स्वीकृति देकर डीपीआर तैयार करायी जा रही है। नवीन पुल बनने से पांचालघाट पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। यह जानकारी देते हुए आलू विकास एवं विपणन संघ के निदेशक अशोक कटियार एडवोकेट ने बताया कि पांचाल घाट पुल की जर्जर स्थति व मरम्मत के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया था। लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने अवगत कराया है कि पुल की मरम्मत का कार्य पूर्ण होकर आवागमन सुचारूरूप से संचालित है।
इसके साथ ही सडक परिवहन मंत्रालय ने नये पुल की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। नवीन पुल की डीपीआर तैयार करायी जा रही है। भाजपा नेता श्री कटियार ने नवीन पुल की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

