फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में जंबूरी प्रतिभागियों के लिए आयोजित दो दिवसीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आज गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समापन हुआ। दो दिनों तक चले इस शिविर में स्काउट एवं गाइड प्रतिभागियों ने अनुशासन, सेवा और टीम भावना का अनुकरणीय प्रदर्शन करते हुए स्काउटिंग की सच्ची भावना को जीवंत कर दिखाया। समापन दिवस पर जंबूरी बेस कार्यक्रमों के अंतर्गत टेंट निर्माण, गेट निर्माण, फूड प्लाज़ा, भुने आलू, नमकीन, आर्ट एंड क्राफ्ट, कारचोब आदि विविध गतिविधियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इन प्रदर्शनों में फर्रुखाबाद जनपद की लोक संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प कलाओं की मनमोहक झलक देखने को मिली, जिसने सभी दर्शकों को प्रभावित किया।
सीपी विद्यालय समूह की निदेशिका एवं संरक्षिका, स्काउट–गाइड डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने समापन दिवस पर सभी कार्यक्रमों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत टेंट निर्माण, गेट निर्माण, फूड प्लाज़ा, आर्ट एंड क्राफ्ट, कारचोप आदि प्रदर्शनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और सेवा की भावना का विकास करती है। यह प्रशिक्षण न केवल अनुशासन सिखाता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व को सशक्त और संतुलित बनाता है। विद्यार्थियों ने जिस समर्पण और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।
मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि
विद्यालय सदैव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उनमें आत्मनिर्भरता, अनुशासन तथा सहयोग की भावना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे बोली कि
स्काउट–गाइड प्रशिक्षण विद्यार्थियों में जिम्मेदारी, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाता है। प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट (सहायक आयुक्त) ने कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों की प्रेरणादायी पाठशाला है, जो विद्यार्थियों को सेवा, सहिष्णुता और एकता के मार्ग पर अग्रसर करती है।
जिला कमिश्नर स्काउट–गाइड श्री दिनेश वर्मा ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना को दृढ़ करते हैं, जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं। जिला सचिव स्काउट–गाइड श्री महेश चंद्र राजपूत ने कहा कि जंबूरी पूर्व प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन मुख्य प्रशिक्षक एवं जंबूरी स्काउट के मंडल इंचार्ज सर्वेश कुमार, डी.टी.सी. स्काउट योगेश कुमार, जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती चमन शुक्ला तथा जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गजेंद्र सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। सभी प्रशिक्षकों ने शिक्षकों एवं स्काउट मास्टर्स के सहयोग से प्रतिभागियों को पूरे समर्पण और मनोयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, रामकुमार, श्रवण कुमार मिश्र, पुष्पेंद्र शर्मा, सुनीता पांडे, अंजना दीक्षित, प्रगति शुक्ला, अमन मनीला मैसी, ममता पॉल, संजय गौतम, शीशचंद्र, अनिल कुमार, सुनील कुमार तथा राहुल सैमुअल मैसी सहित अनेक स्काउट मास्टर्स का योगदान सराहनीय रहा। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह प्रशिक्षण आगामी 20 से 29 नवम्बर 2025 तक लखनऊ में आयोजित होने वाली डायमंड जुबली जंबूरी ट्रेनिंग के लिए प्रतिभागियों के अनुभव, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करेगा। पूरा शिविर सेवा, सौहार्द्र और उत्साह की भावना से ओतप्रोत रहा, जिसने सभी प्रतिभागियों में नव ऊर्जा, प्रेरणा और समर्पण का संचार किया। यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र ने दी।

