हाथ बांधकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म: केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हाथ बांधकर युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में मऊदरवाजा थाना पुलिस ने अपराध संख्या रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अपराध संख्या शून्य पर दर्ज रिपोर्ट की कॉपी राजस्थान भेजी जाएगी पुलिस ने पीड़ित महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया है। राजस्थान के जिला झुनझुन थाना उदयपुर वाटि के ब्राह्मणों वाली ढाणी किरोरी रोड नोहरा नगर पालिका वार्ड 11 की रहने वाली पीड़ित युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है।

कि मेरी शादी 2016 मे मेरे माता पिता ने राजस्थान में कर दी थी मैं नौकरी कि तलाश में 27.10.2025 को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर थी तो मुझे बंटू व महिला मोहरश्री मिले। मुझे नौकरी व शादी का झांसा देकर अपने साथ कासगंज ले गये 31-10 तक सहावर गेट कासगंज एक्सिक्स ATM के पास कुलदीप जौहरी के मकान में रखा। 31 की शाम को सत्यपाल पुत्र नंदराम यादव निवासी सुभानपुर PS अछल्दा जिला औरेया व जवाहर लाल निवासी ग्राम सलेमपुर ps मऊदरवाजा जिला फर्रुखाबाद व जयवरन पुत्र बेचेलाल निवासी महमदपुर कामराज PS नवाबगंज चार पहिया गाड़ी से ग्राम सलेमपुर जवाहर लाल के घर ले गये।

वहां मेरे साथ मेरी मरजी के बगैर सत्यपाल ने मेरी मांग में सिन्दूर लगा दिया और सत्यपाल व जयबरन ने जबरदस्ती हाथ बांध कर गलत काम किया। 2.11 को सुबह मुझे कोट मैरिज करने के लिये सत्यपाल अपने साथ ग्राम सुभानपुर जिला औरेया बाइक से लेकर गये। जिसका नंबर UP 79Z 6447 तथा UP 76AF 8289 है। रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने कहा है कि ग्राम सुभानपुर में भी मेरे साथ सत्यपाल गलत काम किया। 5 दिन रखने के बाद मुझे सत्यपाल जयबरन सत्यपाल की पत्नी जूली मेरे फोन व स्त्री धन को तोड़ दिया।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!