फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चोर बीती रात मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमती जेवरात व नगदी चुरा ले गए। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला शमशेर खानी में किराए पर रहने वाले शहरोज पुत्र फिरोज ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। घटना के मुताबिक थाना कादरीगेट के ग्राम अमेठी जदीद के मूल निवासी शहरोज बीते दो माह से परिजनों के साथ जीशान के मकान में किराए पर रहते हैं। बीते दिन उनकी पत्नी व बच्चे मदार साहब का मेला देखने चले गए। सरोज रात में ससुराल में सोए थे घर में ताला लगा था। चोरों ने बीती रात में गेट का ताला तोड़ने के बाद अलमारी का ताला तोड़ दिया।
चोर अलमारी से 3 लाख रुपए कीमती जेवरात व 55 हजार रुपए निकाल ले गए। सरोज ने पुलिस को अवगत कराया कि जेवरात व रुपए बेटी की शादी के लिए रखे थे। मकान मालिक का क्या सामान चोरी गया इस बात का पता नहीं चला, क्योंकि मकान मालिक बाहर रहते हैं।
दोषी को सजा
अदालत ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम खिमसेपुर निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश को दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा सुनाकर 35 हजार रूपयों का जुर्माना किया है। मालूम हो की संतोष कुमार के विरुद्ध वर्ष 2021 में कोतवाली मोहम्मदाबाद में धारा 304 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।

