फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में बाल दिवस अवसर पर आयोजित बाल मेला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और खेल कार्यक्रम बेहद उत्साहपूर्ण रहे। मेले में बच्चों ने सीमित धनराशि में खरीदारी कर आर्थिक समझ, निर्णय क्षमता और संयम का उत्कृष्ट परिचय दिया। विद्यालय परिसर बच्चों की रचनात्मकता, उल्लास और सहभागी भावना से गूँज उठा। प्राइमरी विंग में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न पात्रों का प्रभावी अभिनय कर सबका मन मोह लिया। इंटर-हाउस वॉलीबॉल मैच भी आयोजित हुआ। शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट और उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। रेफरी संजीव दुबे एवं कमेंटेटर अंजनी कुमार ने प्रतियोगिता को रोमांचकारी बनाया।
निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। एमडी श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम टीम वर्क और आत्मविश्वास को बडाते हैं। उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने रचनात्मक वातावरण के महत्व पर बल दिया।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने बच्चों की प्रतिभा और कल्पनाशीलता की सराहना की।
प्रधानाचार्य के संदेश के बाद प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती शिवानी दीक्षित ने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों के व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है और आज बच्चों ने अद्भुत आत्मविश्वास का परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रार्थना, एंकरिंग, समाचार वाचन, विचार, प्रतिज्ञा, विशेष प्रस्तुति और समूह गीत के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों ने बाल दिवस का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और बाल-सुलभ खुशी की अद्भुत छटा दिखाई दी।

