थाने से उपेक्षित की एसपी ने की मदद: दर्ज कराई रिपोर्ट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आदर्श कहे जाने वाले थाने से उपेक्षित किए गए पीड़ित की पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने मदद करके रिपोर्ट लिखवाई है। शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद ग्राम गढ़िया निवासी विमलेश कुमार बाथम पुत्र झब्बू लाल की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। तब उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पर देकर गुहार लगाई। विमलेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 30 अक्टूबर की रात में मेरे मोबाइल नंबर पर दो-तीन ओटीपी आए। समय करीब 11.02 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर बैंक ऑफ इण्डिया शाखा अजमतपुर के खाता संख्या से 2 लाख 86 हजार रुपया निकल जाने का मैसेज प्राप्त हुआ।

मैसेज पढ़ने पर ज्ञात हुआ कि किन्हीं अज्ञात सायबर अपराधियों द्वारा मोबाइल को हैक करके खाते रुपया निकाल लिया गया। जानकारी होने पर अविलम्ब उसी रात्रि समय करीब 11.41 बजे ऑनलाइन शिकायत 1930 पर की और दूसरे दिन सुबह 31 अक्टूबर को थाना मऊदरवाजा एवं सायबर सेल थाना फतेहगढ़ में उक्त सायबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थनापत्र दिया। किन्तु घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मालूम हो कि थानों में जब पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है तो उन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ता है तब थाना पुलिस को अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ती है। ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही है।

error: Content is protected !!