फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल का फतेहगढ़ के लिए किया गया तबादला आदेश निरस्त कर दिया है। उनके स्थान पर 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उपसेना नायक अरुण कुमार सिंह ।। की तैनाती की गई है।
बताया गया कि अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल जनपद फतेहगढ़ नहीं आना चाहते थे उन्होंने प्रयास करके अपना तबादला निरस्त करवा लिया है। नए अपर पुलिस अधीक्षक के न आने के कारण यहां के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार को फिलहाल कार्य मुक्त नहीं किया गया। बताया जाता है कि नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह।। 2003 बैच के पीपीएस अफसर जनपद हमीरपुर निवासी है।

