रामनगरिया मेला तैयारी की बैठक: अधूरा बना पैंटून पुल

फर्रूखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता व विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 3 जनवरी से 3 फरवरी तक लगने बाले मेला श्री रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में साधु संतों व मेला समिति की बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं मेला सचिव ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु हैंडपम्प समर्सिबल पम्प लगाये जायेंगे। विशेष पर्वो पर नगर पालिका के टैंकर द्वारा भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र की सजावट की जायेगी, पुल को सजाया जायेगा। सभी साधु संतों के कैम्पों, कल्पवासियों, दुकानों को विद्युत आपूर्ति की जायेगी। ध्वनि व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जायेंगे, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थाई शौचालय बनाये जाएंगे।

पूरे मेला क्षेत्र की ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जायेगी,वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा मेला के बेहतर प्रबंधन के लिये साधु संतों व मेला कमेटी के सदस्यों से सुझाव मांगे गए। साधु संतों व मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेला शुभारंभ के पूर्व मेला में सभी दुकानों को लगवाने, टेंट की समुचित व्यवस्था कराने, सदस्यों को पहचान पत्र उपलब्ध कराने, महँगे कलाकार न बुलाने, मेले की आय व व्यय का विवरण सभी को उपलब्ध कराने, बाहर से आने बाले श्रद्धालुओं के लिये रेंट पर कॉटेज उपलब्ध कराने, मेले में अस्थाई मोबाइल टॉवर लगाने, घाटों का नामकरण व नम्बरिंग कराने, मेला क्षेत्र को थर्माकोल व प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने, गंगा में गिर रहे नालो की टैपिंग कराने, मेला में ली जाने बाली विद्युत की सिक्योरिटी वापस किये जाने, एक और पैंटून पुल बनबाने व मेले को भव्य बनाने के सुझाव दिये गए।
डॉ0 शिव ओम अंबर ने मेले में कराये जाने बाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को 24 जनवरी उ0प्र0 स्थापना दिवस पर कराये जाने का सुझाव दिया।

विधायक सुशील शाक्य ने बताया कि मेले का प्रान्तीयकरण कराने का प्रयास चल रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने अपील की कि मेले में कोई भी कानून व्यवस्था अपने हाथ मे न लें, किसी भी परेशानी पर पुलिस व प्रशासन को सूचना दे। जिलाधिलारी द्वारा अवगत कराया गया कि संस्कृति विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा मेले को 30 लाख का बजट उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मेले को भव्य बनाने में योगदान करना होगा। सीमित संसाधनों में मेले का आयोजन करना है, सामूहिक प्रयास से ही मेले को भव्यता व दिव्यता प्रदान की जा सकती है। मेले का आयोजन सनातन संस्कृति, कल्पवास की परंपरा व शुचिता के साथ हो सभी से यही अपील है। इस अवसर पर साधू संत, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, सभी जिलास्तरीय अधिकारी व मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

अधूरा पैंटून पुल

मालूम हो कि ढोल कम पड़ जाने के कारण पैंटून पुल का निर्माण एक पखवारे से बंद है। करीब आधे पुल का ही निर्माण हो पाया है। कटान के कारण गंगा नदी की चौड़ाई बढ़ जाने के कारण ढ़ोलो की कमी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मालूम हो कि बीते माह के पहले सप्ताह में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

error: Content is protected !!