फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लोहिया अस्पताल में गंदगी देखकर
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने नाराजगी जताई। महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने सायं 3.30 बजे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का अचानक निरीक्षण किया। महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने महिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड जाकर हाल-चाल लिए। उन्होंने महिलाओं से दवाई व खाने-पीने के बारे में हाल-चाल लिए। यह भी पूंछा कि इलाज के नाम पर कोई रुपए तो नहीं लिये गये। महिला सीएमएस डॉक्टर धीर सिंह सहयोग में साथ रहे। एनआईसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।
बेड की संख्या कम होने पर लगभग 10 बेड को बढ़ाने का सुझाव दिया। सीएमएस को कुछ शिकायतें थीं उनका निराकरण किया । जाते समय उन्होंने निर्देश दिया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दीजिए। जब सुनीता सैनी जा रहे थी चैनल गेट के पास गंदगी, थूका गया मसाला, कूड़े के ढेर को देखकर भड़क गई। उन्होंने हिदायत दी जब दोबारा निरीक्षण मे मुझे गंदगी नहीं मिलनी चाहिए अगर मिलती तो कार्रवाई करूंगी। सीएमएस ने आश्वासन दिया कि अब बेहतर ढंग से सफाई की जाएगी। इसी आश्वासन पर उन्होंने कार्रवाई नहीं की। निरीक्षण के दौरान महिला थानाध्यक्ष रक्षा सिंह साथ रही। महिला आयोग आयोग के सदस्य के चले जाने पर अस्पताल के डॉक्टरों का कर्मचारियों ने राहत महसूस की। मालूम हो कि अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की फौज है। जो सफाई की ओर विशेष ध्यान नहीं देते हैं और गंदगी देखकर भी नजरअंदाज करते हैं।

