सिपाही की बाइक चोरी: चोर सीसीटीवी में कैद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर चोर ने बीती रात 112 पुलिस के जवान की बाइक उड़ा दी। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र की पीआरवी में तैनात सिपाही उमाकांत ताजपुर रोड मंडी चौराहे के निकट मनोज के मकान में किराए पर रहता है। उमाकांत ने बीती रात ड्यूटी के बाद बुलेट मोटरसाइकिल मकान के नीचे खड़ी थी। सुबह बाइक को न देखकर सिपाही के होश उड़ गए। पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जाने पर चोर को पैदल ही बाइक को श ले जाते देखा गया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिल गई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को तलाश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!