मां बेटों ने रुपए ठगे: केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मां बेटे ने अधिक ब्याज देने के नाम पर रुपयों की ठगी की है। राजेपुर थाने के ग्राम कुबेरपुर कुतलूपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र झुनकू सिंह ने अदालत के आदेश पर ठगी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि दीपक व धीरज पुत्रगण रामचन्द्र व सत्यप्रभा उर्फ बिट्टी देवी पत्नी रामचन्द्र निवासी मोहल्ला सुमित सुमाल थाना कोतवाली फर्रुखाबाद से आपस में जान पहचान थी। एक-दूसरे के घर पर आना-जाना था। सत्यप्रभा ने मुझसे कहा कि मेरा पुत्र दीपक ट्रेड बुल्स सिकोरिटी प्रालि कम्पनी में कार्य करता है वह उक्त कम्पनी में शेयर मार्केट का कार्य करता है। तुम कुछ रूपया लगाकर अच्छा लाभ कमा सकते हो। उक्त लोगों ने बताया कि एक लाख रूपया कम्पनी में जमा करने पर प्रतिमाह 3 हजार रूपये लाभांश का मिलेगा।

मैने चेक द्वारा उक्त दीपक को 27.04.2017 व 16.05.2017 को 50-50 हजार रूपये के चेक दिये। कुछ दिन बाद दीपक द्वारा बताया गया कि 5 साल बाद लाभांश सहित पूरा रूपया कम्पनी द्वारा आपको दे दिया जायेगा। 5 साल की अवधि पूरी होने पर मैंने 25.05.2022 को दीपक से कहा कि 5 साल पूरा हो गया है अब मेरा रूपया वापस कर दो। दीपक ने कहा कि 14-15 दिन रुक जाओ तुम्हारा कम्पनी से भुगतान करवा दूँगा। कुछ दिन बाद दीपक ने बताया कि कम्पनी द्वारा तुम्हारा 2 लाख 80 हजार रूपया तीन साल के लिये फिक्स कर दिया गया है और जून 2025 में आपका पूरा भुगतान किया जायेगा। मैंने कहा कि बगैर मुझसे पूछे मेरा रूपया फिक्स क्यों कर दिया तो दीपक ने कहा आप परेशान न हो रूपयों की जिम्मेदारी मेरी है मैं भुगतान करूँगा। 20 जून 2025 को जब दीपक के घर नाला सुमित सुमाल भुगतान के लिये गया तो दीपक ने कहा कि एक सप्ताह में रूपया तुम्हारे खाते में आ जायेगा और मेरा बैंक खाता नम्बर ले लिया।

समय व्यतीत हो जाने के बाद 15.07.2025 को समय करीब 4 बजे शाम दीपक के घर गया और कहा कि अभी तक मेरे खाते में रूपया नहीं आया है। तो दीपक धीरज व सत्यप्रभा मुझसे अभद्रता करने लगे और कहा कि कोई रूपया नहीं मिलेगा मैंने सारा भुगतान अपने खाते में करा लिया है तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा। ज्यादा दबाव देने सभी लोग प्रार्थी को गाली गलौज करने लगे तथा धक्का मार कर घर से निकाल दिया। धमकी दी कि दोवारा रूपया मांगने आये तो जान से मार देगे।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!