फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवती का अपहरण करने वालों ने पुलिस से शिकायत किए जाने पर पीड़ित पिता को गोली से मार डालने के लिए धमकाया है। थाना अमृतपुर के ग्राम मोकुलपुर निवासी पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 9-11-2025 को समय रात्रि 8 बजे विपक्षी मनोज पुत्र दयाराम मेरी 19 वर्षीय पुत्री को को भगा ले गया था। जब मैने इसका प्रार्थना पत्र दिया तो यह लोग अभिषेक पुत्र रावेन्द्र, अवनीश उर्फ अन्नू पुत्र धनपाल, मनोज, सनोज, मोनू पुत्रगण दयाराम, आदि गांव के लोगो 16-11-2025 को सुबह लगभग 10 बजे मेरे घर में घुसे।
लाठी डंडों से पिटाई कर मेरी कनपटी पर तमंचा सटाकर कहा साले तूने मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई, तो तुझे जान से मार दूंगा। अगर जिन्दा रहना चाहते हो तो चुपचाप घर बैठ जाओ मेरे खिलाफ कार्यवाही करना बन्द कर दो नही तो गांव में रहने नहीं दूंगा। हम लोगो को जान से मारने व गांव में न रहने की धमकी देकर कहा अगर मेरे खिलाफ मुकदमा लिखाया तो गोली मार दूंगा की धमकी देकर चले गए। थानाध्यक्ष मोनू शाक्य ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दलित किशोरी गायब
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगांव से दलित किशोरी गायब हो गई। पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को अवगत कराया की 18 नवंबर को 3 बजे 13 वर्षीय पुत्री गांव में समोसा लेने गई थी उसके बाद घर नहीं लौटी, तलाश करने पर कोई पता नहीं चला।

