आढ़ती व पुत्र की पिटाई: बेटे ने बाप को पीटा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला टिलिया बीबीगंज निवासी ऊधन सिंह व उनके बेटे की पिटाई की गई। उधम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं 22 नबम्वर को सुबह 6.30 सुबह अर्राह पहाडपुर मंडी में आढ़त का कार्य कर रहा था। तभी अनुज एवं राहुल पुत्रगण करन सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। जिसमें मुझे व मेरे पुत्र प्रवीन को चोटें आयी हैं वह जान से मारने की धमकी देकर चले गये।

बेटे ने बाप को पीटा

मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला सखावत हुसैन निवासी मंगल सिंह जाटव की बेटे ने ही जमकर पिटाई कर दी। मंगल सिंह ने बेटे सूरज कुमार के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीती रात 9 मोहल्ले में कहासुनी हो रही थी। मेरा लड़का सूरज कुमार वहीं खड़ा था मैंने लड़के को घर जाने के लिए कहा, तो उसने गंदी गालियां देते हुए मुझे बुरी तरह से मारा पीटा। मेरे शरीर में चोटें आई मोहल्ले के आजाद एवं कल्लू आदि लोगों ने मुझे पिटने से बचाया।

error: Content is protected !!