मंडी में नया आलू आया: 551 रुपये में पैकेट

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) एशिया की सबसे बडी आलू मंडी सातनपुर में आज नये आलू का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर आढ़तियों ने पूजन एवं प्रसाद वितरित कर दुकान का मुहूर्त किया। आज मेसर्स सुरेश कुमार विजय कुमार व मेसर्स विकास यादव गौरव यादव की आढ़त पर लगभग सौ पैकेट आलू आया। छोटे साइज के आलू का पैकेट 551 रुपए व बडे़ साइज के आलू का पैकेट 651 रुपयों में बिका।

पैकेट में करीब 50 किलो आलू होता है। आलू की खरीदारी दीपू कटियार ने की। मालूम हो कि कोल्ड स्टोरेज में भंडारित पुराने आलू ने नये आलू की हालत खस्ता कर दी है पुराना आलू 800 से 900 रुपये कुंतल में बिक रहा है। जिसके कारण नये आलू में मंदी रहने की संभावना है।

error: Content is protected !!