फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने 25 नवंबर को अवकाश दिवस पर मतदेय स्थल वाले स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है। उन्होंने सर्व साधरण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का कार्य प्रचलित है। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों निर्वाचक नमावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरित कर उनको संग्रह करने तथा बी०एल०ओ० एप के माध्यम से अपलोड करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
उक्त कार्य हेतु 25.11.2025 (मंगलवार) अवकाश के दिन जनपद के समस्त विद्यालय कालेज जिसमें मतदेय स्थापित है, खुले रहेंगे। 25 को बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ एरिया में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सभी नगर निकायों में वार्ड वार, मोहल्ला वार विशेष हेल्प डेस्क, कैम्प आयोजित किये जायेगें। जिसमें बी०एल०ओ० के साथ निकाय के कर्मचारी सभासद व चेयरमैन ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। डीएम ने आदेशित किया है कि जिन अधिकारियों की ड्युटी लगाई है वे अपने अपने आबंटित क्षेत्र में भ्रमण करते हुए गणना प्रपत्रों का अधिक से अधिक संग्रह कराते हुए डिजिटाइज्ड कराना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा भ्रमण हेतु नियुक्त किये गये जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइजर के कार्यो का निरन्तर पर्यवेक्षण करेगें एंव उन्हें आबंटित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए बी०एल०ओ०, सुपरवाइजर की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगे।

