फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दुर्घटना में घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहानगंज थाने के सिपाही गीतम सिंह एवं सिपाही रामयश यादव दुर्घटना में घायल हो गए। प्रभारी चौकी राजपूताना उदय सिंह ने घायल सिपाहियों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि दोनों सिपाही देर रात बाइक से राजपूताना चौकी के पास से गुजर रहे थे।

उसी समय किसी वाहन की जोरदार टक्कर लगने से दोनों सिपाही बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिपाहियों की कमर हाथ व सर में चोटें आई है। पुलिस को बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला। दोनों सिपाहियों की तैनाती राजपूताना पुलिस चौकी में है।
हादसे में ग्रामीण घायल

फर्रुखाबाद थाना मऊ दरवाजा के ग्राम महमदपुर गांव के निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र रामनिवास दुर्घटना में घायल हो गए। उनको सीएचसी बरौन ले जाया गया। वहां से ईएमटी अमित ने घायल राजेश को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। राजेश मोटरसाइकिल से खाद की बोरी लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में किसी चार पहिया वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से उसका सिर फट गया सूचना मिलने पर राजेश के परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गए।
(केके वर्मा की रिपोर्ट)

