पिटाई व जहर खाने से युवकों की मौत: शोहदा गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज रेलवे रोड टीचर कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय शैलेंद्र सिंह पुत्र महेश चंद्र की जहर खाने से मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर शैलेंद्र को कायमगंज से सिटी अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में शैलेंद्र की मौत हो गई। कंपिल थाने के ग्राम रुदायन निवासी राधा बल्लभ शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार की पिटाई से मौत हो गई। अनुज की बीती रात पिटाई की गई। मां कमलेश कुमारी अनुज को लेकर कायमगंज के मनीषा अस्पताल पहुंची वहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के बाद दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। कमलेश कुमारी बेटे अनुज को ई रिक्शा से घर ले जा रही थी कंपिल चौराहे पर अनुज बेहोश होकर गिर पड़ा।

सूचना मिलने पर कंपिल थानाध्यक्ष नितिन चौधरी एवं सिवारा चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव ने मां बेटे को कायमगंज सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। कमलेश कुमारी ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे सुशील कुमार की पत्नी सरला ने जेठ श्रीनिवास के बेटे सुधीर एवं देवर रविंद्र के बेटे मिंटू को बीती रात शराब पिलाई। और उनसे मेरे पुत्र अनुज की पिटाई करवाई, किसके कारण ही बेटे अनुज की मौत हो गई। अनुज के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए फतेहगढ़ भेजा गया। भयभीत कमलेश कुमारी ने घर जाने से मना कर दिया तब चौकी इंचार्ज ने कमलेश कुमारी को अपने निजी वाहन से उसको मायके पपड़ी पहुंचाया।

शोहदा गिरफ्तार

कायमगंज कोतवाली पुलिस ने छात्रों के साथ अश्लील इशारे व कमेंट्स करने वाले शोहदे कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम उलियापुर निवासी पीड़ित छात्रा के पिता ने ग्राम लाल पट्टी निवासी कन्हैया लाल पुत्र राधा कृष्ण व उसके भाई गोलू व दुर्गेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उलियापुर की छात्रा सहेली के साथ डा0 रामनारायण इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती थी। रास्ते में शिवाजी मूर्ति के पास कन्हैयालाल छात्राओं के साथ अश्लील इशारे बाजी कर गंदे कमेंट करता था। कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चाकू मार कर घायल किया

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बनकटी में राकेश के 22 वर्षीय पुत्र आकाश को पड़ोसी बांबी के पुत्र दीपक ने चाकू मार कर घायल कर दिया। गंभीर घायल आकाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!