व्यापारियों ने ईओ की उपेक्षा की: जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अनशनकारी व्यापारियों ने नगर पालिका ईओ को कोई तवज्जो न देकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार करीब 3 बजे चौक बाजार में अनशन करने वाले व्यापारियों के पास पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका की कार्रवाई के कागजात दिखाते हुए जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला को बताया कि रेलवे रोड के निर्माण के लिए शीघ्र ही टेंडर होने वाला है। अभी तक बिजली विभाग वालों ने रेलवे रोड पर पोल लगाकर बंच केबिल नहीं डाली है। जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने ईओ की बातों पर कोई ध्यान न देकर कहा कि चेयरमैन वत्सला अग्रवाल को आकर अपनी बात कहनी चाहिए।

व्यापारी चेयरमैन की बात को ही सुनकर कोई फैसला लेंगे। इससे पूर्व गुस्साए व्यापारी ओमनिवास पाठक ने माइक पर सांसद, विधायक, चेयरमैन एवं पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल के विरुद्ध मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगवाए। अन्य व्यापारियों ने श्री पाठक को नारेबाजी करने से रोका तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने इन लोगों को वोट देकर चुनाव जितवाया है। उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि वह व्यापारियों की जनहित की समस्या सुनकर समाधान करवाये। वार्ता के दौरान व्यापारी नेता मुन्ना गुप्ता, श्रीमती सोनी शुक्ला, राजू गौतम, सभासद अतुल शंकर दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!