पालिका के खिलाफ अनशन खत्म: बिजली विभाग के खिलाफ जारी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के आश्वासन पर व्यापारियों ने नगर पालिका के खिलाफ क्रमिक अनशन खत्म कर दिया। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने घोषणा की कि बिजली विभाग के खिलाफ अनशन जारी रहेगा। गुस्साए व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिषासी अभियंता को बुलाने की मांग की। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल समर्थकों के साथ व्यापारियों के धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए व्यापारियों के साथ बैठकर जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला से वार्ता की।

जिलाध्यक्ष ने उनसे रेलवे रोड की सड़क बनवाने के बारे में पूंछा। मनोज अग्रवाल ने व्यापारियों को बताया कि रेलवे रोड के निर्माण के लिए बनाई गई ड्राइंग में सड़क की ऊंचाई 1 फीट ऊंची दर्शायी गई थी। ऊंची सड़क बनने पर व्यापारियों एवं अन्य निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इसलिए नगर पालिका ने ड्राइंग पर आपत्ति जताई। दोबारा ड्राइंग बनवाई गई जिसमें सड़क खोदकर पूर्व के लेवल पर ही बनाई जाएगी। श्री अग्रवाल ने बताया की टेंडर पढ़ने में एक सप्ताह 10 दिन का समय लग सकता है। 5 दिसंबर तक शादी समारोह के कार्यक्रम है। उन्होंने वादा किया कि 5 दिसंबर के बाद रेलवे रोड का निर्माण का शुरू करवा देंगे।

उन्होंने बताया की सड़क का निर्माण रात में किया जाएगा जिसके कारण व्यापार भी चलता रहे। निर्माण के दौरान मैं स्वयं मौजूद रहूंगा और बेहतर ढंग का कार्य करवाऊंगा। व्यापारी मनोज अग्रवाल के आश्वासन से संतुष्ट हो गए। मामला निबटता देख मनोज अग्रवाल ने व्यापारियों को जूस पिलवाकर मिठाई खिलवाई। तब जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने घोषणा की कि नगर पालिका के खिलाफ किया जा रहा आंदोलन खत्म किया जाता है। अब बिजली विभाग के खिलाफ अनशन जारी रहेगा।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने सड़क निर्माण के संबंध में जिलाध्यक्ष को एक पत्र उपलब्ध कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है
कि आपके संगठन द्वारा रेलवे रोड सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने के कारण धरना प्रर्दशन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रश्नगत सड़क का निर्माण कराये जाने हेतु आगणन तैयार किये जाने हेतु प्रा०ख०लो० निर्माण विभाग फर्रुखाबाद को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके क्रम में सम्बन्धित विभाग द्वारा आगणन प्रस्तुत किया गया है। जिसका परीक्षण किये जाने पर ज्ञात हुआ है कि प्रस्तुत आगणन मे सड़क को 1 फुट ऊंचा किये जाने की व्यवस्था की गयी है, जो कि जनहित के प्रतिकूल है।

जिस पर अध्यक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुये पुनः आगणन तैयार कर प्रा०ख० लो० निर्माण विभाग फर्रुखाबाद को निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन मे सम्बन्धित विभाग द्वारा आगणन उपलब्ध हो गया है। जिसका परीक्षणोपरान्त दस दिन के अन्दर निविदा आमंत्रण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए स्थल पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इस दौरान होटल मालिक विशाल छाबड़ा, भाजपा नेता विशाल दुबे आज व्यापारी मौजूद रहे।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!