फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली विभाग के द्वारा एक सप्ताह में काम खत्म करने के आश्वासन पर व्यापारियों ने अनशन खत्म कर दिया है। जब नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने नगर पालिका के विरुद्ध किए जा रहे अनशन को खत्म कराया तभी विद्युत विभाग के जेई अजय बाबू वहां पहुंचे। उन्होंने एक सप्ताह में नई लाइन चालू करवा कर पुराने पोलों को हटाने का आश्वासन दिया। लेकिन व्यापारी अधिशाषी अभियंता को बुलाने की मांग पर करने लगे। जूनियर इंजीनियर अजय बाबू ने बताया कि अधिशासी अभियंता जिले के बाहर है। उन्होंने अधिशासी अभियंता की ओर से नगर पालिका के ईओ को लिखे गए पत्र की कॉपी जिलाध्यक्ष को सौंपी। 
अधिशासी अधिकारी को लिखे गए पत्र में नगरीय अधिशासी अभियंता ने कहा है कि आपको अवगत कराना है कि मैसर्स अनुराग मिश्रा कांट्रैक्टर एण्ड सप्लायर्स ने पत्र संख्या 209 दिनांक 29.11.2025 द्वारा अवगत कराया है कि रेलवे स्टेशन तक के पोलों को विस्थापित किये जाने हेतु नयी एल०टी० लाइन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। एवं एच० टी० लाइन निर्माण भी अंतिम चरण में है। पूर्व स्थापित पोलों को हटाने एवं परिवर्तकों को विस्थापित किये जाने का कार्य शेष है। जिसे समय से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करने को दृष्टिगत रखते हुए हर सम्भव आगामी 7 से 8 दिवसों में पूर्ण कर लिया जायेगा। जेई अजय बाबू ने व्यापारियों को बताया कि कल से पुराने पोलों को हटाने का काम शुरू हो जाएगा।
जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने धरना स्थल के सामने विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बनाए गए फाउंडेशन को पूर्णता हटाने को कहा। जेई ने ठेकेदार से बात कर कल फाउंडेशन को हटवाने का वादा किया। जिलाध्यक्ष के कहने पर जेई ने कल फाउंडेशन हटाने की बात लिखित रूप से भी दे दी। तब जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने बिजली विभाग के खिलाफ अनशन को समाप्त किए जाने की घोषणा की। क्रमिक अनशन खत्म होने पर सभी व्यापारियों ने खुशी जताते हुए कहा कि हम लोगों की मेहनत सफल हो गई है। अब एक पखवाड़े के अंदर हर हालत में निर्माण कर शुरू हो जाएगा। यदि तय सीमा पर काम शुरू नहीं हुआ तो वह पुनः आंदोलन करेंगे।
इससे पूर्व सिंधी समाज के पूर्व मुखिया आत्माराम डावानी ने फूल माला पहनकर जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला अनुपम रस्तोगी आदि व्यापारियों का स्वागत कर आंदोलन का समर्थन किया। नगर व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश सक्सेना, अंकुर श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, फर्रुखाबाद विकास मंच के भईयन मिश्रा आदि सैकड़ों व्यापारी धरना स्थल पहुंचे थे। धरना स्थल पर बैठने की व्यवस्था अनुपम रस्तोगी ने की थी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

