बीएलओ के बेटे ने लगाई फांसी: कार्य करता था बीएलओ का

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीएलओ के पुत्र शिवांक ने टेंशन के कारण फांसी लगा ली। वह अस्पताल में जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहा है। थाना राजेपुर के ग्राम ईमादपुर पमारान निवासी रामकेश लोधी राजपूत की पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। उनकी बीएलओ में ड्यूटी लगी है, उर्मिला के बीमार होने के कारण उनका पुत्र शिवांक इमादपुर पमारान के बूथ संख्या 59 के बीएलओ का काम देख रहा था। बताया जाता है कि कि टेंशन के करण शिवांक ने आज सुबह करीब 8 बजे घर में ही फांसी लगा ली। शिवांग को फांसी पर लटका देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया।

जिन्होंने प्रयास करके शिवांग को फांसी से उतारा और तुरंत ही आवास विकास कॉलोनी स्थित डॉक्टर के एम द्विवेदी के अस्पताल ले गए। शिवांक को वेंटिलेटर पर रखा गया है उसकी हालत गंभीर बताई गई है। बताया जाता है कि उर्मिला देवी पति के साथ जनपद हरदोई गई थी। घटना की सूचना मिलने पर वह अस्पताल जाने के लिए रवाना हो गई है। उर्मिला देवी ग्राम कड़का स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री का कार्य करती करती है। उनके बेटे शिवांक ने बीएलओ की ट्रेनिंग ली है उसने उसने ही एसआईआर के फार्मो का वितरण किया है। अभी तक फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल सका। चर्चा है कि 22 वर्षीय शिवांक ने बीएलओ कार्य के दबाव के कारण ही आत्महत्या करने के लिए फांसी लगाई है।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान अनंगपाल सिंह कुशवाहा अस्पताल पहुंचे उन्होंने दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। डॉक्टर के एम द्विवेदी ने बताया कि फांसी लगे युवक को करीब 30 मिनट पहले लाया गया है। उसकी हालात सीरियस कंट्रोल में है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

error: Content is protected !!