ट्रेन से युवती का हाथ कटा: लेट गई थी ट्रैक में,

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रेलवे ट्रैक में लेटने वाली युवती प्रिया का ट्रेन से हाथ कट गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। थाना जहानगंज के ग्राम अहमदपुर देवरिया निवासी मुकेश कुमार जाटव की 17 वर्षीय पुत्री प्रिया थाना कमालगंज के गांव गदनापुर में मौसा जयवीर की बेटी रिति को छोडने उसके घर गई थी। प्रिया मौसी के घर से कमालगंज जा रही थी जब वह सरस्वती कोल्डस्टोरेज के पीछे रेलवे लाइन से गुजर रही थी उसी समय प्रिया कमालगंज की ओर से एक्सप्रेस ट्रेन को आता देखकर ट्रैक के बीच में खड़ी हो गई।

जब ट्रेन नजदीक आई तब प्रिया ट्रैक के बीच में लेट गई। ट्रेन से प्रिया के एक हाथ का पंजा कट गया, घटना को चालक ने देखकर ट्रेन रोक दी। लोगों ने गंभीर घायल प्रिया को सीएससी कमालगंज पहुंचाया। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने प्रिया की हरकतों को देखा और घटना पर आश्चर्य जाहिर किया। सूचना मिलने पर कमालगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने प्रिया से घर का फोन नंबर लेकर परिजनों से बातचीत की, परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रिया अपने मौसी की बेटी को छोड़ने कमालगंज गई थी। हालत गंभीर होने के कारण प्रिया को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!