बिजली विभाग ने तुड़वाया अतिक्रमण: लाइनमैन लगाए गए

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली विभाग ने आज सायं अतिक्रमण तुड़वाकर अपना वादा पूरा कर दिया। आईटीआई विद्युत सब स्टेशन के अजय बाबू ठेकेदार के मजदूरों का इंतजार करते रहे। जब ठेकेदार ने मजदूर देने के लिए हाथ खड़े कर दिए तब उन्होंने मजबूरन विभागीय संविदा कर्मी लाइनमैंनों को लगाया। लाइनमैन आमिर, दीपक तिवारी एवं विपिन शाक्य ने औजार चलाकर चौक बाजार में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। लाईनमैनों को अतिक्रमण हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मालूम हो कि बीते वर्ष विद्युत विभाग ने इसी स्थान पर ट्रांसफार्मर रखने के लिए काफी मजबूत पहुंच फाउंडेशन बनाया था। व्यापार मंडल ने अतिक्रमण वाले फाउंडेशन को हटाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

मजबूरन विद्युत विभाग ने वहां ट्रांसफर रखने का कार्यक्रम निरस्त कर फाउंडेशन को तोड़ने की खानापूर्ति कर दी थी। बीते दिन जेई अजय बाबू चौक बाजार में चल रहे व्यापारियों के क्रमिक अनशन को खत्म कराने गए थे तभी जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला के कहने पर अजय बाबू ने जिला अध्यक्ष को लिखकर दे दिया था कि कल अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। अतिक्रमण तोड़े जाने की जानकारी होने पर महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला साथी पदाधिकारी के साथ तोड़े गए अतिक्रमण को देखने पहुंची। उन्होंने अतिक्रमण हट जाने पर खुशी जाहिर की, कि अतिक्रमण हट जाने पर राहगीरों को सुविधा मिलेगी।

error: Content is protected !!