पंचायतों को डिजिटल लाइब्रेरी के लिए लाखों रुपये

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शासन ने ग्रामीण छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी योजना को धरातल पर लागू करने के लिए चयनित 117 ग्राम पंचायतों के लिए लाखों का बजट जारी कर दिया है। हर पंचायत को 3.80 लाख रुपये मिलेंगे। यह योजना बीते 7 माह से बजट के अभाव में अटकी थी। पंचायतों में लाइब्रेरी तैयार करने के लिए बजट जारी करने के साथ ही तय खर्चा भी स्पष्ट कर दिया है। डिजिटल लाइब्रेरी योजना में 1.30 लाख रुपये में कंप्यूटर खरीद कर 70 हजार रुपये फर्नीचर पर खर्च किए जायेंगे। किताबों के लिए बजट को 2 हिस्सों में बांटा गया है। पहले 90 हजार रुपये नेशनल बुक ट्रस्ट से पुस्तकें मंगाने में लगेंगे। इतनी ही धनराशि से पुस्तकें स्थानीय स्तर से खरीदी जायेगी। बाद में इसके अलावा 20 हजार रुपये का डिजिटल साहित्य शासन से भेजा जाएगा।

योजना के पहले चरण में उन ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया हैं जहां पंचायत भवन में लाइब्रेरी के लिए स्थान उपलब्ध है। डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन व देखभाल की जिम्मेदारी पंचायत सहायक की होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि बजट मिलते ही खरीद के आर्डर जारी कर दिए गए हैं। कंप्यूटर, रैक, टेबल कुर्सियां और पुस्तकों की सूची संबंधित एजेंसियों को भेजी गई है। जल्द ही चयनित ग्राम पंचायतों में सामग्री पहुंचना शुरू हो जाएगी। इसके बाद लाइब्रेरी संचालन की प्रक्रिया भी शुरू कराई जाएगी। योजना का उद्देश्य है कि जल्द ही ग्रामीण छात्रों को ई-बुक, वीडियो लेक्चर और अन्य डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराई जाये।

error: Content is protected !!