सीपी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय जंबूरी में दिखाया उत्कृष्ट कौशल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल, के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय जंबूरी में उत्कृष्ट कौशल दिखाया है। सीपी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी अर्णव, आयुष्मान, अविघ्न, अविरल, दिव्या, रुद्रांश, आदित्य, कौटिल्य प्रेम एवं अनय ने स्काउट मास्टर श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। शिविर में देशभर एवं विदेशी दलों ने सहभागिता की। विद्यार्थियों को अनुशासन, समय प्रबंधन, टीमवर्क, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता, सीमित संसाधनों में जीवन निर्वाह, बिना बर्तन भोजन बनाना तथा लकड़ी-रस्सी से संरचना तैयार करने जैसे कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिविर का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया तथा समापन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित अनेक मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय समूह की निर्देशिका डा. मिथिलेश अग्रवाल, एमडी श्रीमती जोशना अग्रवाल, उप निदेशिका श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने विद्यार्थियों के अनुशासन, साहस और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्था तथा स्काउट मास्टर श्रवण कुमार मिश्र की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

error: Content is protected !!