फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बीएलओ की समस्या का समाधान करके कार्य में मदद कराने की व्यवस्था की है। आज डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विधानसभा फर्रूखाबाद के बी0एल0ओ0 व सुपरवाइजर की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी बी0एल0ओ0 अपने क्षेत्र में जो मतदाता ढूंढने पर भी नही मिल रहे है उनकी सूची बनाकर अनुपस्थिति में दर्ज करें।
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि सफाई नायक शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर सभी मतदाताओं को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करे। अनुपस्थिति व शिफ्टिड वोटर को सभासद व प्रधान से सत्यापित कराये तथि डिजिटिलाइजेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

