फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक आवास एवं पुलिस लाइन के बीच स्थित भारत माता नवदुर्गा मंदिर से चढ़ावे की धनराशि चुराई गई। फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया निवासी मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा बीती शाम मंदिर के गेट पर ताला लगाकर विवाह संपन्न कराने चले गए थे। मंदिर के अंदर कमरे में शंभू चेतन ब्रह्मचारी लेटे थे। चोर बीती रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रूपये निकाले। मंदिर में हनुमान, गणेश जी व श्री कृष्ण, शंकर जी, मंदिर काली जी, ब्रह्मा विष्णु एवं महेश व शंकर जी, शनि देवता के मंदिर है। सभी मंदिरों के गेट पर दान पत्र रखे थे जिनमें ताला लगा था। 
शंभू चेतन ब्रह्मचारी ने बताया कि वह सुबह करीब 5.30 बजे जागे तभी उनको चोरी के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, चोर जाते समय बाहर से मेन गेट के फाटक में अंदर वाली कुंडी लगा गए थे। उन्होंने बताया की शनि देवता एवं शंकर जी का मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, बाकी मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर ऊपर वाले मंदिर की गोलक में डाले जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह गोलक मंदिर की शोभायात्रा निकाले जाते समय खोली जाती है। उन्होंने बताया कि गोलक में करीब 50 हजार रुपए थे। मंदिर के अंदर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कमरे में दो चोर कैद हो गए हैं दोनों चोर शरीर को कंबल से ढके देखे गए। 
जिससे उनकी फिलहाल पहचान उजागर नहीं हो सकी। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में जांच पड़ताल की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंडाला। क्षेत्रीय लोगों ने चोरी की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन के निकट रहने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं है।

