35 लाख कीमती गायब मोबाइल फोन बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब हुए 151 मोबाइल फोनों को ढूंढ कर बरामद का लेने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने मोबाइल फोन गायब हो जाने से पीड़ित लोगों को पुलिस लाइन स्थित सभागार में बुलाया। एसपी श्रीमती आरती सिंह ने बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए।

कीमती मोबाइल फोन बिना किसी प्रयास से मिल जाने पर फोन मालिकों ने खुशी जताई और पुलिस को धन्यवाद दिया है। एसपी श्रीमती आरती सिंह ने मीडिया को बताया कि सर्विलांस टीम ने गायब 151 मोबाइल फोन तलाश किए हैं, बरामद होने वाले सभी फोन एंड्रॉयड है। जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है।

error: Content is protected !!