फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने लूट की घटनाओं का पर्दाफाश कर दो बाइको सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह की टीम ने थाना मऊ दरवाजा के ग्राम झौनी नगला निवासी रोहित शाक्य पुत्र रामसेवक, विशाल शाक्य पुत्र अशोक, ग्राम सरैया न्यामतपुर निवासी सुधांशु चौहान उर्फ एसके चौहान पुत्र स्वर्गीय बृजेश सिंह एवं ग्राम बाबरपुर निवासी शहबाज उर्फ ऋषभ पठान पुत्र अंसार उर्फ अच्छे को गिरफ्तार किया। जिनको आज सायं पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने गिरोह बना लिया है। जिन्होंने 1 दिसंबर की रात कायमगंज बाईपास एक मोटरसाइकिल व कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बाइक लूटी है। उन्होंने बताया कि सीओ सिटी के निर्देशन में मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने काफी मेहनत कर चारों लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनकी निशा देही पर दोनों बाइके एवं लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। एक मोटरसाइकिल का इंजन खुला था बाइक की नेम प्लेट गायब थी।
उन्होंने पुलिस द्वारा लूट गए सामान की शत प्रतिशत बरामदगी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभियुक्तों से पूंछताछ और पूछताछ में और भी रिकवरी हो सकती है। वार्ता के दौरान सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय एवं थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे। गुड वर्क करने वाली टीम में जसमई चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह यादव, दीवान मनोज कुमार, सरताज, अनुज तिवारी, एवं सिपाही अनुज व कुमार ललित कुमार शामिल रहे।
मालूम हो कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम कि खगऊ निवासी मदनलाल पुत्र किशन लाल की मोटरसाइकिल लूटी गई थी। मदन लाल ले ने लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मदनलाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि मैं जसमई दरवाजा पर देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। कि मैं 1 दिसंबर को रात करीब 10.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा CD DOWN नं0 UP74D2601 से घर जा रहा था।
जब मैं फर्रुखाबाद बाईपास पर आल इज वेल ढाबे के करीब 100 मीटर आगे पहुँचा तो सड़क के किनारे दो अज्ञात व्यक्ति देखें। जिनके मुँह पर मफलर बंधा था डण्डा लेकर खड़े थे, एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल, जिसका नम्बर मुझे याद नहीं है। पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था उसके मुँह पर भी मफलर बंधा था। उक्त तीनों लोगों ने मुझको रोका और मेरी मोटरसाइकिल लूट कर भाग गये। मैंने 112 नम्बर पर फोन किया पुलिस मौके पर आयी थी।








